February 5, 2025

छत्तीसगढ़ में 10 सीट जितने पर कार्यकर्ताओं ने किया उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का भव्य स्वागत

IMG-20240606-WA0035

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली सफलता- विजय शर्मा

कवर्धा ,राजनादगांव लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ में 10 सीट जितने पर कार्यकर्ताओं ने किया उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का भव्य स्वागत

 

कवर्धा खबर योद्धा।। लोकसभा परिणाम के बाद कवर्धा पहुँचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे,फ़ौज फटाके के साथ किया भव्य स्वागत । 

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कमल खिला है । जिला स्तर से लेकर कर पार्टी के सभी वरिष्ट नेता गण ,मंडल अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरा कर वापस दुर्ग भेज दिया । कवर्धा विधानसभा में 10 हजार से अधिक मतों से और कुल मिलाकर जिले से भी साँसद संतोष पांडे जी विजयी रहे । 

उन्होंने कहा केंद्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत न आने का कसक दिल मे जरूर है किंतु पूरे देश ने पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भाजपा का परचम फहराया है । आदरणीय मोदी जी मे नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए की सरकार बनने जा रही है ओडिसा में पहली बार हम सरकार बनाने जा रहे है । 

छत्तीसगढ़ में सहज सरल विष्णुदेव सरकार ने मात्र 3 माह में अपने सभी बड़े वादे पूरे करने की कोशिश की है अब 5 वर्ष जनता की सेवा करेंगे और 5 वर्ष बाद अपने काम के आधार पर रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जायेंगे । पूरे छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटे भाजपा ने जीती है यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत और मोदी जी के कुशल नेतृत्व को जनता का मिला प्रेम आशीर्वाद है । 

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत पूर्व अद्यक्ष रामकुमार भट्ट,पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू ,मोती राम चंद्रवंशी ,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह,महामंत्री संतोष पटेल,कैलाश चंद्रवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, वीरेंद्र साहू, मनीराम साहू,श्रीकान्त उपाध्याय, रिंकेश वैष्णव,खिलेश साहू,रवि राजपूत, दुर्गेश अवस्थी,उमंग पांडे, रामविलास चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पदधिकाररि गण ,मंडल अध्यक्ष,पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!