February 5, 2025

मास्टर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में शामिल होने छग की एथलेटिक्स टीम अयोध्या रवाना

IMG-20240602-WA0065

मास्टर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में शामिल होने

छग की एथलेटिक्स टीम अयोध्या रवाना

 

रायपुर । मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलीट टूर्नामेंट (आमंत्रित) का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 30 से लेकर 75 आयु वर्ग के लिए आयोजित किया जा रहा है।

अयोध्या के डाभा सेमर स्थित डॉ बी आर अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 जून से 7 जून तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से लगभग 40 खिलाड़ियों का एक दल मोहम्मद नबी जगदलपुर के नेतृत्व में आज अयोध्या के लिए बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुआ। दल में विजय शेवालकर सहित रायपुर राजधानी से लगभग 14 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष के लिए 5000 कदम पैदल चाल, लॉन्ग जंप , शॉट पुट , डिस्कस थ्रो सहित 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मीटर, 5000 और 10000 मी मीटर की दौड़ में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। 

इसके अलावा हाई जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो , हैमर थ्रो, बांस कूद पोल वाल्ट, बाधा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से 39 महिला और 55 पुरुष प्रतिभागी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!