मनचला लडका नाबालिग लडकी का रास्ता रोककर करता था परेशान
मनचला लडका नाबालिग लडकी का रास्ता रोककर करता था परेशान
कवर्धा खबर योद्धा।। पंडरिया पुलिस को दिनांक 13.01-2024 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिख शिकायत दर्ज कराई की इसकी नाबालिग लडकी को स्कूल आते-जाते समय रास्ते में ग्राम मोतिमपुर का लडका मनोहर ऊर्फ गोलवा सतनामी पिता मंगलू सतनामी उम्र 23 साल थाना पंडरिया जिला कबीरधाम का छेडखानी कर परेशान करता है, कि दिनांक 13.01.24 को भी सुबह स्कूल जाते समय इसकी नाबालिग लडकी का रास्ता रोककर जबरदस्ती करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये जिसकी रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक
18/2024 धारा 341,506,323,354 भादवि. पास्को एक्ट की धारा 8 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि दौरान विवेचना के पता चला कि आरोपी लडका घटना दिनांक से घर से फरार हो गया है कि आज दिनांक 27.04.24 को मुखबीर की सूचना पाकर घेरा बंदी कर पकडा गया, जिसके विरूद्ध विधिवत कार्यवाही थाना पंडरिया से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनिष मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर, राजू चंद्रवंशी, मआर.रतनी मरावी का विशेष योगदान रहा।