December 23, 2024
Inaya ko cm ne diya bharosa

नन्हीं बेटी इनाया करेगी हेलीकॉप्टर की सवारी मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे । । रायपुर की छोटी सी बच्ची इनाया हेलीकॉप्टर से सैर करेगी और यह सब संभव होने जा रहा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय के पहल से ।

Inaya ko cm ne diya bharosa

दरअसल कल देर शाम ओडिशा दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस लाइन हैलीपैड पर एक नन्हीं बच्ची से मुलाकात की. इस पल को सीएम ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ साझा किया है. मुख्यमंत्री साय ने ट्वीटर पर लिखा है कि उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी. उन्होंने लिखा है आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई. सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देखकर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका. तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिनभर की थकान को ही परे धकेल दिया. हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है. बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!