December 26, 2024

Evm मशीन हुआ खराब तत्काल बदले गए दो मशीन मतदाओ में दिखी नाराजगी , फिर उत्साह से किया मत दान 

IMG-20240507-WA0015

Evm मशीन हुआ खराब तत्काल बदले गए दो मशीन

मतदाओ में दिखी नाराजगी , फिर उत्साह से किया मत दान

खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के रायपुर लोक सभा सीट के कई मतदान केंद्रों में अब तक मतदान देर से शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के फाफाडीह के शाहिद हेमू कालाणी वार्ड Evm मशीन खराब होने की जानकारी है। दो ईवीएम मशीन भी बदली गई। विलंब को देखते हुए मतदाताओं में थोड़ी नाराजगी भी देखी गई ।

 नवा रायपुर के 2 गांवों नवागांव खपरी और राखी में सैकड़ों मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान करने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया देर से प्रारंभ हुई उसके बाद मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां श्रीमती अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!