राजनीतिक गुरू कर रहे जोड घटाना, जनता ने कर दिया मतदान, फैसला 4 जून को
राजनीतिक गुरू कर रहे जोड घटाना, जनता ने कर दिया मतदान, फैसला 4 को
कवर्धा 70.2 प्रतिशत व पंडरिया विधानसभा में 68.30 प्रतिशत हुआ मतदान, जमकर दिखा उत्साह
कवर्धा खबर योद्धा।।- कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा में मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा गया। तो इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह मतदान करने के लिए एक दिन पहले ही परिवार सहित कवर्धा पहंुच गए थे। डा.रमन सिंह ने सुबह 7 बजे स्वामी आत्मानंद स्कूल में मतदान किया।
तो वही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय ने भी मतदान किया। तो इसके साथ ही पंडरिया विधायिका भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में मतदान किया है। मतदान की उत्साह कबीरधाम जिले में कुछ इस तरह से देखने के लिए मिला है कि पूर्व लोकसभा चुनाव से इस बार मतदान का प्रतिशत बढता हुआ दिखाई दे रहा है। समाचार के लिखे जाने तक जहां कवर्धा विधानसभा जहंा 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ था वही पंडरिया में 68.30 प्रतिशत मतदान की जानकारी प्राप्त हुई थी।
हालाकि यह प्रतिशत देर शाम होते और भी बढ सकता है। अब कही मतदाताओ में मतदान को लेेकर उत्साह की बात करे तो सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रो में मतदाताओं की लंबी कतारे देखने के लिए मिली। तो इसके साथ ही शादी सीजन के चलते ज्यादातर लोग मतदान कर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। तो मतदान केन्द्र में दुल्हा बैंड बाजा बाराती के साथ मतदान करने पहुंचा।
तो इसके साथ ही कबीधाम जिले के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र कुकरापानी में बैगा आदिवासियों द्वारा बनाए गए स्वर्ण माला(बीरनमाला) मतदान केन्द्र की पूरे छत्तीसगढ मे जमकर तारिफ भी हुई। हालाकि मतदान पूर्ण होने के बाद अब राजनीतिक गुरू गणित लगा रहे है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट में किसकी जीत हो रही है। हालाकि पूर्व विधानसभा चुनाव में अगर एग्जिट पोल की बात करे तो यह पूरी तरह से फैल नजर आया था।
पिछली बार कबीरधाम जिले की जनता ने जहां चुप्पी साधकर मतदान किया था तो इस बार भी एग्जिट पोल के आंकडो पर भरोसा पूर्ण रूप से नही किया जा सकता। हालाकि आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगा कि किसकी जीत होती है और किसकी हार।
बीते कुछ चुनाव के वोट प्रतिशत पर एक नजर –
विधानसभा चुनाव – 2018
कवर्धा – 82.03 प्रतिशत
पंडरिया – 77.36 प्रतिशत
लोकसभा चुनाव – 2019
कवर्धा – 76.24 प्रतिशत
पंडरिया – 70.89 प्रतिशत
विधानसभा चुनाव – 2023
कवर्धा – 81.24 प्रतिशत
पंडरिया – 75.27 प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2024
कवर्धा – 70.2 प्रतिशत
पंडरिया – 68.30 प्रतिशत
नोट- आकडे 5
बजे की स्थिति में।