December 26, 2024

पूरे छत्तीसगढ़ में इस मतदान केंद्र की हो रही तारीफ ,छत्तीसगढ़ के स्वर्ण माला कहे जाने वाले वीरन माला से सजाया मत दान केंद्र

IMG-20240425-WA0062

छत्तीसगढ़ के स्वर्ण माला कहे जाने वाले वीरन माला से सजाया मत दान केंद्र

 

अब तक का सबसे सुंदर मतदान केंद्र जिसे पहले नही देखा होगा 

वनांचल वासियों ने सजाया मतदान केंद्र

मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया

 

वर्धा खबर योद्धा ।।

Jile ke itihaas mein pahli bar Aisa dekhano Ko mil Raha hai jab bhiran mala se matdan Kendra ko baiga aadivasiyon dwara sajaya gaya hai ।

राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के बैगा बाहूल क्षेत्र ग्राम कुकरापानी में पर्यावरण के अनुकुल इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया है। इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है। 

 

 मतदान केन्द्र को पर्यावरण के अनुकुल सुसज्जित किया गया है। मतदान केन्द्र के अंदर जाने वाले रास्तों के दोनो तरफ पेड़-पौधों सहित स्थानीय वनोपज की पत्तियों को लगाकर सजाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे के निर्देश पर पीने के पानी के लिए मटका, मिट्टी का गिलास रखे गए हैं।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कहा कि इन मतदान केंद्रों की स्थापना में किसी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है और मतदान केंद्रों को पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से सुसज्जित किया गया है। ये पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली मतदान केंद्र न केवल मतदाताओं को आकर्षित करेंगे और उनकी

शत-प्रतिशत निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इको फ्रेंडली मतदान केंद्र पर्यावरण के प्रति लोगों को आकर्षित करने के साथ मतदान अधिकारियों को पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए आकर्षित करेगी।

इस मतदान केंद्र का पूरे छत्तीसगढ़ में तारीफ हो रहा है ,और लोग पहली बार इस तरह का मतदान केंद्र देखने को मिला है । तो मतदान दल का जमकर स्वागत भी किया गया है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!