टेनिस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 24, 25 और 26
टेनिस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 24, 25 और 26 अप्रैल को
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन मोतिबाग यूनियन क्लब में रखा गया था। बता दें कि इस ऑक्शन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। टेनिस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 24, 25 और 26 अप्रैल को यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब में खेला जाएगा। जिसमें अंडर-16 जूनियर बॉयज और गर्ल्स अपनी टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते नज़र आएंगे।
छग प्रदेश टेनिस के सहयोग से आयोजित इस प्लेयर्स ऑक्शन में समारोह में सभी टीम ने बड़ी से बड़ी बोली लगाकर अपने पसंदीदा जूनियर खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है। खेलें प्रतिस्पर्धी टेनिस की रोमांचक जंग, जिसमें अपने पसंदीदा जूनियर खिलाड़ियों को अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते देखेंगे।
टेनिस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 24, 25 और 26 अप्रैल को यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब में खेला जाएगा। जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विष्णु खेल एकेडमी एवं टेनिस फेमिलिया के संयुक्त प्रयास से अपने किस्म की राज्य की यह पहली प्रतियोगिता होगी। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे, वही छग टेनिस संघ के सहसचिव रूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह समारोह किया जाएगा।