December 23, 2024

कवर्धा में अब बुल्डोजर राज , झंडा कांड लालपुरकला की घटना हुई कार्यवाही

IMG_20240125_092557

गौ सेवक साधराम यादव निवासी ग्राम -लालपुर कवर्धा का गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अयाज खान के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर। अवैध निर्माण पर नगर पालिक राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही । भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया बुल्डोज । 

https://youtu.be/O4ZPCNOBvVc

आपको यहाँ बताना लाज़मी होगा साधराम यादव के निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है । बूधवार को स्थानीय सिग्नल चौक पर चक्का जाम कर ग्रामीणों ने अपराधियो को फांशी देने की माँग रखी थी । मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ मोड़ पर है । हत्या के आरोप में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया जिसमे 1 व्यक्ति नाबालिग है  ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!