December 23, 2024

चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

IMG-20240327-WA0020

चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

तिल्दा में मतदाता जागरूकता का अनोखा तरीका

2014 के चुनाव में कवर्धा में चला था अभियान

रायपुर, विद्या भूषण दुबे खबर योद्धा ।। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार चुनाव कार्य में आदेशित अधिकारी/कर्मचारी के स्वास्थ्य में किसी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान किया जायेगा। जिले में शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर के चिकित्सालयों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें श्री बालाजी अस्पताल मोवा रायपुर, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर और रामकृष्णा केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर शामिल है।

इसी प्रकार राज्य के बाहर के चिन्हांकित चिकित्सालयों में केयर हॉस्पिटल हैदराबाद और अपोलो अस्पताल विशाखापट्टनम शामिल है।

उक्त चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टॉफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध न होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किये जायेंगे।

तिल्दा स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान

देश-प्रदेश में अभी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख़ों का ऐलान के साथ आदर्श आचार सहिता लागू है. आम नागरिक से लेकर अलग अलग संस्थाएं मतदाता जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है, जिमसें तृतीय चरण का मतदान 7 मई को होना है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में ओपीडी रसीद पर लगने वाले सील में मतदान के लिए जागरूकता लाने अनोखा पहल किया गया है. सामुदायिक केंद्र आने वाले हर व्यक्ति के ओपीडी स्लिप में लगने वाले सील पर 7 मई 2024 को मतदान करें, फिर करें गुड फील का संदेश अंकित कराया गया है. आइये मतदान करें अपने साथ अपने आसपास के लोग को भी मतदान कराएं। इसी प्रकार का प्रयोग कबीरधाम जिला में वर्ष 2014 में किया गया था । उन दिनों डॉ जी के सक्सेना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हुआ करते थे । डॉ सक्सेना के द्वारा जिले के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में जांच उपचार करने आए मरीजों को दी जाने वाली पर्ची में सील ठप्पा के साथ मतदान करने की अपील का अभियान चलाया गया था।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!