निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 175 लोगों का परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरित
कवर्धा खबर योद्धा।। ग्राम बेहरा की नवकार परिसर गौशाला में रविवार 25 जनवरी को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नवकार गौशाला को अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है। लायंस क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल के ज्येष्ठ भ्राता प्रकाश चन्द्र श्रीश्रीमाल तथा उनके परिवार के प्रदीप पींचा, सुभाष लोढ़ा, विश्वास श्रीश्रीमाल एवं ऋषि जैन इस गौशाला को संचालित करते हैं। रायपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ व अरविंदो हॉस्पिटल के संचालक डां. आनंद सक्सेना तथा उनकी 10 लोगों की टीम ने मोबाइल वेन में आंखों का परीक्षण किया। इस शिविर में 175 लोगों की जांच की गई और जरुरतमंदों को निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के मरीजों का रायपुर स्थित अरविंदों अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा।

लायन प्रेमचंद ने बताया कि इस आयोजन में रायपुर के सुमीत ग्रुप ने पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि गौ माता की सेवा के लिए नवकार गौशाला स्थापित की गई है।

जहाँ लगभग 170 गायों की समुचित देखभाल की जाती है और सभी गायें स्वस्थ हैं। यह भी बताया कि निकट भविष्य में गायों की चिकित्सा के लिए एक अस्पताल भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कांकरिया, पदम गोलछा, सम्पत झाबक, सी.ए.प्रकाश मालू रायपुर एवं नवकार परिसर गौशाला परिवार से जुड़े लोग उपस्थित थे।श्रीश्रीमाल परिवार ने सहयोग के लिए सभी परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
