कवर्धा में तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का आयोजन

कवर्धा में तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का आयोजन

कवर्धा खबर योद्धा।। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद एवं कुण्डली विशेषज्ञ आचार्य मोहन का आगमन कवर्धा नगर में हो रहा है। वैदिक ज्योतिष के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले आचार्य मोहन वर्तमान में एस्ट्रोटॉक ऐप के मुख्य सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

आचार्य मोहन द्वारा विवाह, नौकरी, कालसर्प दोष, मांगलिक दोष, स्वास्थ्य एवं अन्य जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु विशेष ज्योतिष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जन्म पत्रिका, हस्तरेखा एवं आभामंडल के आधार पर रत्न एवं यंत्र संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन करना अनिवार्य है।

यह तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर दिनांक 23, 24 एवं 25 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित है।

शिविर का आयोजन देशलहरा ज्वेलर्स, पता – महावीर स्वामी चौक, कवर्धा, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। इच्छुक श्रद्धालु एवं परामर्शार्थी अधिक जानकारी एवं संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9098570220 एवं 9425241508 पर संपर्क कर सकते हैं।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!