CSPC पावर कंपनी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह का शुभारंभ, 23 जनवरी तक होंगी आठ स्पर्धाएं

CSPC पावर कंपनी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह का शुभारंभ, 23 जनवरी तक होंगी आठ स्पर्धाएं

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज (CSPC) के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यालय रायपुर सहित रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्युत कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

 

इस वर्ष खेल सप्ताह के अंतर्गत टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, ब्रिज एवं टेनिस बॉल थ्रो सहित कुल आठ खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं में ट्रांसमिशन, जनरेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के विभिन्न कार्यालयों की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह का शुभारंभ CSPC के प्रबंध निदेशकों एस.के. कटियार, आर.के. शुक्ला एवं भीम सिंह कंवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित मैदान में प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर खेल सप्ताह का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक (जनरेशन कंपनी) एस.के. कटियार ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि कार्यस्थल पर अनुशासन, सहयोग और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।

प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन कंपनी) आर.के. शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों में बेहतर कार्यसंस्कृति विकसित करने में सहायक होते हैं तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) भीम सिंह कंवर ने खेलों को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे तनाव कम होता है और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है।

कार्यक्रम में केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एम.एस. चौहान ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष के.एस. मनोठिया, कार्यपालक निदेशकगण संजय पटेल, जे.एस. नेताम, एम.एस. कंवर, मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े, चंद्रकला गिडवानी, संजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविंद पटेल ने किया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!