गुरुकुल में सीनियर विंग का आकर्षक 22वाँ वार्षिकोत्सव ‘ सृजन ‘संपन्न
कवर्धा खबर योद्धा।। गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्र-छात्राओं का नयनाभिराम आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव सृजन के शुभ अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष ,समस्त पदाधिकारीगण ,निर्देशकगण,प्राचार्य तथा शिक्षक छात्र छात्राएँ अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे ।इस भव्य समारोह के अतिथि के रूप में कृति गुप्ता, कैप्टन छत्तीसगढ़ सीनियर महिला क्रिकेट टीम, ईश्वरी साहू अध्यक्ष,जनपद पंचायत तथा कैलाश चंद्रवंशी मंचासीन थे। माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन वंदन के साथ वार्षिक उत्सव सृजन का नयनाभिराम ,आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सर्वप्रथम विद्यालय परिवार की ओर से समस्त माननीय अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। शाला के प्राचार्य मनोज राय ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शाला की उपलब्धियां से सभी अतिथियों को अवगत कराया। समस्त माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा विविध रूप से उत्कृष्ट हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।माननीय अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में शाला की उपलब्धियां की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शाला के उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दी।

मीडिया प्रभारी शिक्षक डॉक्टर विजय कुमार शाही ने बतलाया कि सृजन में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस वार्षिकोत्सव में कला, संस्कृति एवं कर्म थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इन कार्यक्रमों में शिवाजी थीम, हॉरर कॉमेडी, दशावतार, नृसिंहावतार तथा चार युग आदि दर्शकों के द्वारा प्रशंसित हुए। कक्षा दूसरी की वर्ल्ड हंगर तथा सातवीं के जय जवान -जय किसान डांस ड्रामा को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा। बाहुबली तथा गणेश वंदना ने दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी।इस सत्र में संपन्न हुई विशेष गतिविधियों की एवं स्पर्धा के बारे में प्राचार्य ने अवगत कराया ।वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल प्रस्तुति का श्रेय समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला परिवार का भागीरथ प्रयास रहा।

समस्त माननीय अतिथियों को शाला परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । आभार प्रदर्शन प्रशासक मनोज गोनाडे ने किया।रंगारंग मनमोहक वार्षिक उत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष ,संचालक गण ,प्राचार्य तथा प्रशासक ने समस्त गुरुकुल परिवार को वार्षिक उत्सव पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।
