पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा प्राथमिक शाला में न्योता भोज
पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा प्राथमिक शाला में न्योता भोज
।। बेमेतरा खबर योद्धा ।। समीपस्थ ग्राम कठिया रांका के शासकीय प्राथमिक शाला में पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा न्योता भोज का आयोजन कराया गया । न्योता भोजन में दाल चावल सब्जी के अतिरिक्त खीर पुरी और फलों में अंगूर, केला ,संतरा आदि बच्चों को दिया गया । साथ ही न्योता भोज के पश्चात संगठन एवं बच्चों के द्वारा स्मृति स्वरूप बादाम का पौधा लगाया गया।
आयोजन को सफल बनाने में गणेश सेठ, बेमेतरा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू , गणेश साहू सचिव , ग्रामवासी गुमान साहू , विनय ट्रांसपोर्ट जौंग ,अतुल बेकरी , वीरसिंह साहू, मां शारदा कृषि केंन्द्र ,महावीर वेल्डिंग, मुकेश बेकरी, दिव्य ज्योति केंन्द्र योगेश साहू, सुनील बल्लू, खोमन चंद्राकर, डिकेन्द्र साहू, ,चम्मन निषाद, धनेश साहू, पुनीत साहू, जेडी ट्रेलर्स ,राजेंद्र निषाद, बी.आर.टेलर्स, अक्षय साहू, केदार साहू, नरेंद्र साहू अध्यक्ष प्रा. शा. जगत राम साहू, पर्यावरण प्रेमी संगठन के सदस्य गणेश सेठ एवं राजेश साहू पर्यावरण प्रेमी संगठन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता विद्या भूषण दुबे रायपुर, विजय शेवलकर योगगुरु रायपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके अलावा शाला की प्रधान प्रधान पाठिका माधुरी सेन, वीणा उपाध्याय प्रधानाध्यापक , शिक्षकगण नुमेंन्द्र तंबोली, कल्याण साहू, नीता साहू , पुष्पा ध्रुव, किरण साहू , संकुल समन्वयक रामखेलावन साहू के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।