SBI मैनेजर विजय कुमार आहके करीब 2.78 करोड़ रुपये गबन के आरोप में गिरफ्तार
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर से बैंकिंग सेक्टर को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशलाइज्ड करेंसी मैनेजमेंट शाखा में पदस्थ चीफ मैनेजर विजय कुमार आहके को करीब 2.78 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आहके ने बैंक के इंटरनल ऑफिस अकाउंट से रकम निकालकर निजी ट्रेडिंग में निवेश किया। मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी विजय कुमार आहके को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 67/2025, 316(5), 318(4), 61(2), 338, 336(3), 340(2) के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(ए) और 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियां अब इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि इस गबन में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पिछले आठ महीनों के दौरान इंटरनल अकाउंट से लगातार पैसे निकालकर क्रिप्टो करेंसी, ऑप्शंस, कमोडिटी ट्रेडिंग, धन ऐप और डेल्टा एक्सचेंज के जरिए निवेश किया। इसकी भनक लगते ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के रायपुर स्थित आवास पर छापा मारा, जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए।
जांच एजेंसियों ने खुलासा किया कि आरोपी ने गबन की रकम को पत्नी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था, जहां से पूरे 2.78 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी ने सिस्टम में अलार्म न बजे, इसके लिए मल्टीपल फर्जी एंट्रीज कर रोलओवर की प्रक्रिया अपनाई। यह मामला बैंकिंग सिस्टम में ड्यू डिलिजेंस की कमी की ओर भी इशारा करता है, जिसे जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।
