December 26, 2024
Screenshot_2024_0315_145613

सोशल मीडिया पर भिड़े दो दिग्गज भूपेश और सांसद संतोष पांडे

 

पूर्व CM भूपेश बघेल ने लिखा- संतोष का फल नहीं मिला

सांसद संतोष पांडे बोले- फल तो जनता हा चखा दिस कका

।। खबर योद्धा रायपुर ।। छत्तीसगढ़ के Loksabha चुनाव में राजनांदगांव सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद संतोष पांडे को एक बार फिर से भाजपा ने चुनावी रणभूमि में उतारा है। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट पर तीखी नोक- झोंक देखने को मिली है। जिसकी खास चर्चा बनी हुई है ।

भूपेश बघेल इन दिनों राजनांदगांव के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- कहावत है कि संतोष का फल मीठा होता है, लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि संतोष का कुछ फल ही नहीं मिला। संतोष के खिलाफ भारी असंतोष है ।

सांसद पांडे ने किया पलटवारः सांसद संतोष पांडे भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने पिछली विधानसभा की हार याद दिलाते हुए लिखा कि फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया। विकास कार्यों में रुकावट पैदा की। हिंसा अपराध को बढ़ावा दिया। ये है आपकी उपलब्धि ,

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!