नवागांव में बैनर फाडऩे और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप
कबीरपंथ समाज ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर राज्य स्तरीय उग्र आंदोलन की चेतावनी
कवर्धा-लोहारा सड़क मार्ग स्थित नवागांव चौक के पास लगे एक धार्मिक आयोजन के बैनर को फाडऩे, अभद्र गाली-गलौज करने और सड़क पर चक्का जाम करने का मामला सामने आया है।
इस घटना को लेकर कबीरपंथ समाज ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर कबीरपंथियों ने गुरुवार की दोपहर को एसपी कार्यालय के सामने काफी देर तक डटे रहे।

महिला पुरुष बड़ी संख्या में सड़क पर ही बैठ गए। उन्होंने बताया कि नवागांव में निशान कबीर चबुतरा के पास 16वें वंश प्रतापाचार्य पंथी श्री हुजूर उदित मूनि नाम साहेब की पावन चादर तिलक बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 के कार्यक्रम से संबंधित प्रचार बैनर लगाया गया था।
समाज का आरोप है कि ग्राम नवागांव में न सिर्फ यह बैनर फाड़ा बल्कि गाली-गलौज, धमकी और सड़क पर 3-4 घंटे तक चक्काजाम कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। समाज का कहना है कि घटना के दौरान बीच सड़क पर धार्मिक स्वरूप का प्रदर्शन किया गया, जबकि वहां किसी प्रकार का मंदिर या धार्मिक विवाद मौजूद नहीं था। इस कृत्य ने कबीरपंथ समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

कबीरपंथी झारिया समाज ने बताया कि ग्राम पंचायत चंदैनी-नवागांव में समाज भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन और निर्माण कार्य विधिवत रूप से हुआ है जिसके प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए हैं।
आंदोलन की चेतावनी
घटना को शांतिभंग, उकसावे और धार्मिक उन्माद फैलाने का गंभीर मामला बताते हुए समाज ने प्रशासन से दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। समाज का कहना है कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो छत्तीसगढ़ राज्य कबीरपंथी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
