लौह पुरुष जयंती पर गुरुकुल में स्वदेशी अभियान संबंधी शपथ ग्रहण 

 लौह पुरुष जयंती पर गुरुकुल में स्वदेशी अभियान संबंधी शपथ ग्रहण 

कवर्धा खबर योद्धा।। संपूर्ण देश में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती गरिमापूर्ण रुप से मनाई जा रही है। इस अवसर पर अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहे हैं। जिला कबीरधाम में भी जिला प्रशासन की तरफ से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में स्वदेशी आंदोलन को प्रोत्साहित करने के लिए एवं आपसी स‌द्भाव के लिए एकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कवर्धा से पैदल यात्रा के रूप में चलकर गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रांगण तक आई। गुरुकुल में विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशकगण तथा प्राचार्य मनोज राय ने आत्मीय भाव से आगंतुकों का स्वागत किया।

 

मीडिया प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार शाही ने बतलाया कि इस एकता रैली में एनसीसी एवं स्काउट के विद्यार्थी शामिल थे। इनके साथ गुरुकुल के विद्यार्थियों ने भी सम्मिलित होकर आदिवासी छात्रावास महाराजपुर तक विशाल रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडे जी, श्री गोपाल वर्मा जी, जिलाधीश कबीरधाम तथा सह शिक्षा अधिकारी एम. के गुप्ता जी ने किया। एकता रैली के बाद गुरुकुल प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद महोदय के द्वारा छात्र-छात्राओं, विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों को स्वदेशी अभियान से जोड़ने के निमित्त शपथ ग्रहण कराया गया।

 

 

इसमें स्वदेश में निर्मित वस्तुओं को व्यवहार में लाना और दूसरों को व्यवहार में लाने के लिए प्रोत्साहित करना, इसका प्रमुख उद्देश्य था। माननीय सांसद महोदय ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के विषय में विस्तार एवं भावपूर्ण जानकारी प्रदान की। गुरुकुल प्रांगण में इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष अन्य निदेशक गण तथा प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त किया तथा स्वदेशी आंदोलन में जुड़ने के लिए सभी का आह्वान किया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!