धान की सड़ी हुई बाली लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे किसान

धान की सड़ी हुई बाली लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे किसान

फ़सल बीमा योजना के अलावा छतिपूर्ति के तहत किसानों को मिले मुवावजा – रवि चंद्रवंशी

 

कवर्धा खबर योद्धा।। किसानों द्वारा अपने फ़सल की बुवाई से लेकर कटाई तक पूरे चार से पाँच माह मेहनत करने के बाद उपज का लाभ मिलता है, परंतु पिछले सफ़्ताह हुई बे मौसम बारिश के कारण आज किसानों के उपज विषेश कर धान खेतो में ही जमने लगा है, फसल पकने के बाद बारिश होने से धान के पौधे खेतों में सो गये है जिसके कारण धान सड़ने लगा है साथ ही साथ मिट्टी में चिपकने से जमने लगा है जिसके कारण किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है।

किसानों की दयनीय स्थिति व नुक़सान को देखते हुए आज कवर्धा ज़िला मुख्यालय में किसान कांग्रेस की द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल मुवावज़े कीमाँग किए है, जिससे किसानों को आर्थिक मदद की माँग की गई हैं ।

 

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी साहू ने कहा कि आज किसानो को अपने उपज का लागत मूल्य निकाल पाना मुश्किल हो रहा है बे मौसम बारिश के कारण धान की फसल पूरी ख़राब हो चुकी है इसलिए राज्यसरकार को तत्काल आर्थिक मदद का ऐलान करना चाहिए।

ज़िला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि आज किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, धान बुवाई के बाद चार माह इंतज़ार करने के पश्चात उपज लेने के समय बे मौसम अत्यधिक बारिश होने से धान का फसल बहुत ही ज़्यादा ख़राब हो चुका है, खेतो में पानी भरा हुआ है कही कही पर धान खेत में ही जमने लग गये है जिससे किसानों को भारी नुक़सान होने की आशंका है जिसके लिये आज कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी केनाम ज्ञापन सौंपते हुये फसल बीमा के अलावा राजस्व विभाग से सर्वे कराकर आपदा छतिपूर्ति की धारा 6/4 के तहत आर्थिक मदद करने की माँग की गई है उम्मीद है राज्यसरकार किसानों के दर्द को समझते हुए मूवावजे का ऐलान करेगी।

 आज ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से होरी साहू, रवि चंद्रवंशी,गोपाल चंद्रवंशी,नवीन जायसवाल,मानिकांत त्रिपाठी,सौखी साहू,गुरुदत्त शर्मा,सुभाष पूरी,मनीष शर्मा,भीषण पांडेयचन्द्रसेन चन्द्रवंशी,प्रकाश पटेल,बीरेन्द्र चंद्राकर,रामदास पटेल, चेतन वर्मा,जलेश बघेल,आकाश केशरवानी,सुनील,राजा,अजीत,वैभव,राहुल,सुजल,वरुण जोशी,संजय सुरेश चंद्राकर सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!