कवर्धा में पहली बार आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन का स्टेट ट्रायल
130 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, यहां के विजेता अब नेशनल में छत्तीसगढ़ का करेंगे प्रतिनिधित्व
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले ने पहली दफा छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी की। कवर्धा के इनडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में यह स्टेट ट्रायल आयोजित किए गए, जिसमें प्रदेश के करीब 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की गई जिसमें बॉयज एवं गर्ल्स के एकल व डबल्स तथा मिक्स डबल्स की प्रतियोगिताएं हुई। स्टेट ट्रायल में विजय खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 1 से 5 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन में कलेक्टर गोपाल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने विजय खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान करते हुए नेशनल में प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, बैडमिंटन संघ राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा, छत्तसीगढ़ बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अकरम खान, ट्रेजर संजय भंसाली, एसबीआई के मैनेजर सतेन्द्र कुमार सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कवर्धा में बैडमिंटन खेल की बहुत सी प्रतिभाएं हैं, लेकिन माहौल नहीं मिल रहा था। जैसे ही कोर्ट का निर्माण किया गया है। खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है। यहां आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए थे कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। यहां पहुंचे सभी प्लेयर्स ने खेल-खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए बहुत ही शानदार खेल दिखाया। मै आशा करता हूं कि आने वाले वर्ष में यहां वेटरन प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर कबीरधाम जिले को मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल जीवन को अनुशासित और व्यक्ति को लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने की सीख देते हैं। यह सिर्फ फिटनेस और मनोरंजन ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास की एक अहम सीढ़ी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आप सभी नेशनल में हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके लिए सभी को बहुत शुभकामनाएं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि यहां आए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। यह खेल है जिसमें कोई जीतता और कोई हारता है। जीतने वालों को बधाई लेकिन जो नहीं जीत सके उन्हें मायूस नहीं होना है बल्कि दुगुने जोश के साथ आगे के लिए प्रेरणा लेकर मेहनत करनी है। खेल भावना जीवन में काफी कुछ सिखाती है। बैडमिंटन एकाग्रता का खेल है, इस एटीट्यूड का लाभ जीवन में भी मिलता है। नेशनल में जाने वाले मेडल लेकर आएं यही शुभकामनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा किकलेक्टर श्री वर्मा के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट यहां तैयार करने के साथ ही अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलग्न सभी को बहुत बधाई और आभार जिनके सहयोग से इतना अच्छा आयोजन यहां संपन्न हो सका।
राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ, दिल्ली के सचिव श्री संजय मिश्रा ने कहा कि कवर्धा शहर में छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। ग्रामीण एवं छोटे शहरों से उभर रहे खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हैं। ऐसे आयोजन भविष्य में और अधिक खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे।
