पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से किसानों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात
पंडरिया गन्ना विक्रेता किसानों को 5.98 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान

पंडरिया। दिवाली पर्व से पहले क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी आई है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना विक्रेता किसानों को प्रति क्विंटल ₹39.90 की दर से कुल ₹5.98 करोड़ की गन्ना प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है।

यह राशि आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या., पंडरिया को प्रदाय की गई। कारखाना प्रबंधन द्वारा यह राशि 7658 गन्ना विक्रेता किसानों को चेक के माध्यम से भुगतान हेतु संबंधित बैंकों को प्रेषित कर दी गई है।
राज्य शासन किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। गन्ना प्रोत्साहन राशि का यह भुगतान किसानों के आर्थिक संबल को मजबूत करेगा और उन्हें दीपावली पर्व पर आर्थिक राहत प्रदान करेगा।
