कामठी में बहल हुई शांति व्यवस्था , मां दुर्गा की प्रतिमा हुआ स्थापित , माता के जयकारे से गूंजा ग्राम
पंडरिया विधायक भावना बोहरा दुर्गा पूजा में हुई शामिल
ग्राम में रहेगी दशहरा तक 50 जवानों की तैनाती
कवर्धा खबर योद्धा ।। कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम कामठी में नवरात्रि उत्सव की तैयारियों के बीच रविवार को दुर्गा पंडाल स्थापना को लेकर अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार, गाँव में दुर्गा पंडाल लगाने के स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष द्वारा पंडाल हटा दिया गया , जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण निर्मित हो गया था ।
पुलिस का त्वरित हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर थाना पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और माहौल को बिगड़ने से रोका। साथ ही, ग्राम में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
कामठी पहुँची पंडरिया विधायक
पंडरिया की विधायक भावना बोहरा आज कामठी पहुँचीं, जहाँ उन्होंने दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ माँ दुर्गा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा की और पूरे मामले की जानकारी भी ली।
ग्रामीणों ने विधायक को हाल ही में हुई घटना के पूरे क्रम के बारे में विस्तार से बताया। विधायक बोहरा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा ।
एसपी का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँचकर स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा –
“दुर्गा पंडाल यहीं स्थापित होगा। आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी ने ग्रामीणों से की चर्चा और तुरंत दुर्गा पंडाल को पुनः स्थापित करा दिया गया । इसके बाद दुर्गा प्रतिमा की स्थापना भी विधिवत संपन्न हुई।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने गाँव में 50 पुलिस जवानों की तैनाती की है। ये जवान दशहरा पर्व तक ड्यूटी पर रहेंगे और चौकसी बरतेंगे। पुलिस अधिकारियों ने भी लगातार गाँव का दौरा करने और निगरानी रखने की बात कही है।
वर्तमान स्थिति
फिलहाल कामठी गाँव का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है और अब उत्साहपूर्वक नवरात्रि महोत्सव में सम्मिलित हो रहे हैं। पूजा-पाठ, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सामान्य रूप से जारी हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस की तत्परता की सराहना की है और भरोसा जताया ।