जाली नोटों के साथ एक आरोपी को पकड़ा, उड़ीसा नेटवर्क का खुलासा
कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी दशरंगपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-30 पर निर्माणाधीन चौकी के सामने सघन नाकाबंदी की।

पुलिस की सतर्क निगरानी और सटीक योजना के तहत एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (CG 07 BM 8370) को रोका गया। जांच में सामने आया कि वाहन चालक भीखम चंद्रवंशी (उम्र 27 वर्ष), निवासी मोहतरा, थाना पांडातराई, के पास से ₹500 के 15 जाली नोट बरामद हुए। इसके साथ ही आरोपी से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद सामानों की कुल कीमत लगभग ₹1,35,000 आँकी गई है।
प्रकरण में अपराध क्रमांक 00/25 धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उड़ीसा से जुड़े एक बड़े नकली नोट नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि इसके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान, एएसआई संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी, लेखा चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, गणेश बेचेंदे एवं दीपचंद जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला पुलिस कप्तान श्री धर्मेन्द्र सिंह ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जिले में नकली नोट, नशा, अवैध शराब, सट्टा-जुआ और संगठित अपराध की कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा।
जनता से अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को नकली नोट, नशे या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
कबीरधाम पुलिस ने चेतावनी दी है कि अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून का राज स्थापित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
