December 26, 2024

चिल्फी घाटी में पेड़ से टकराई आईसर वाहन एक की मौत एक घायल

IMG-20240304-WA0030

चिल्फी घाटी में पेड़ से टकराई आईसर वाहन एक की मौत एक घायल

।। बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।।

दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आईसर वाहन पेड़ से टकराई एक की मौत घटना रायपुर जबलपुर मार्ग एन एच 30 में चिल्पी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पागवाही के पास की है घटना के विषय में चिल्फी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से विशाखापट्टनम लोहे का सामान भरकर आयशर वाहन क्रमांक यू पी एफ टी 80 9780 जा रही थी सवेरे 10:00 बजे से 10:15 के दौरान चालक ऋषिकेश राठौर पिता राजाराम राठौर साकींन मुरैना रसेढ़ के बताए अनुसार बारिश के चलते गाड़ी बहक गई और बहक कर पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार परिचालक सीनू राठौर पिता राजेश राठौर उम्र 25 वर्ष साकिन मुरैना की घटनास्थल पर ही सिर पर गंभीर चोट आने के चलते मौत हो गई

पेड़ के हुए दो टुकड़े

 

ग्राम पागवाही के पास दुर्घटना में आईसर वाहन की पेड़ से इतनी जोर से टकराई है जिससे पेड़ के दो टुकड़े हो गए हैं प्रत्यक्षदर्शी चिल्फी घाटी के मुकेश दास जीवन यादव ने बताया कि घटनास्थल को देखकर लगता है आईसर की स्पीड इतनी अधिक थी पेड़ से आईसर के टकराने से पेड़ जड़ से उखड़ गया और दो भाग में पेट टूट गया घटनास्थल में ही परिचालक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना के जानकारी लगते ही चिल्फी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल लाने का प्रबंध किया गया इस विषय में चिल्पी थाना प्रभारी उनेश देशमुख ने बताया कि दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आईसर वाहन पागवाही के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे आईसर वाहन का परिचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!