अटल परिसर का लोकार्पण एवं स्वागत द्वार निमार्ण भूमिपूजन का आयोजन निगम के प्रमुख पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में सम्पन्न
राजनांदगांव रमेश निवल बालू खबर योद्धा।। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में छत्तीसगढ प्रदेश के सभी नगरीय निकायो में अटल परिसर का निर्माण करने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा भी वर्धमान नगर जी.ई.रोड में भव्य अटल परिसर का निर्माण किया गया, जहाॅ माननीय बाजपेयी जी की आर्कषक प्रतिमा स्थापित की गयी।
जिसका कल माननीय बाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष माननीय डाॅ. रमन सिंह जी तथा सांसद माननीय संतोष पाण्डे जी द्वारा वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। इसी कडी में पूर्व मंत्री माननीय स्व. लीलाराम भोजवानी जी की स्मृति में चैखडिया पारा में गौरव पथ के पास भव्य स्वागत द्वार निर्माण के लिए अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनो कार्यक्रम की तैयारी में पूरा नगर निगम परिवार सप्ताहभर से लगा था और निगम के प्रमुख पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बैठक पण्डाल, अतिथि चयन एवं अनावरण पट्टीका बनाने सहित सभी कार्य प्रमुख पदाधिकारियो की सहमति व मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार किया गया, जिससे बारिश के बीच लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि माननीय डाॅ. रमन सिंह जी एवं अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद पाण्डे जी ने अपने उद्बोधन में भारत रत्न माननीय बाजपेयी जी के जीवनी एवं उनके द्वारा देश हित मे किये गये कार्यो को याद कर भव्य अटल परिसर बनाने के लिए महापौर श्री यादव सहित निगम परिवार की प्रशंसा किए।