आकाशीय बिजली गिरने से तीन बंदरों की मौत, दो घायल
कवर्धा खबर योद्धा ।। शहर के पाली पारा वार्ड क्रमांक 16 में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। तेज गरज और बारिश के दौरान पीपल के एक विशाल वृक्ष पर बिजली गिरने से पांच बंदर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता पूरन पाली, सागर साहू, पीयूष दुबे, आर्यन ठाकुर और चंदू चेलक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने मानवता और जीवदया की मिसाल पेश करते हुए घायल बंदरों को तुरंत रेस्क्यू किया और पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज की व्यवस्था करवाई।
वहीं मृत बंदरों के शवों को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार हेतु सुरक्षित रखवाया गया।
स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ता जिले में पशु-पक्षियों से जुड़ी आपदाओं में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनका यह कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा दायक है ।