राजा खड्गराज कुमार सिंह की अद्वितीय मिसाल: अब तक 4 एकड़ से ज्यादा भूमि समाजहित में दान,रायपुर में 4500 वर्गफीट जमीन आदिवासी समाज को समर्पित

सहसपुर लोहारा कवर्धा खबर योद्धा।। सेवा, त्याग और जनहित की परंपरा को जीवंत करते हुए सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड्गराज कुमार सिंह और रानी साहिबा आकांक्षा देवी सिंह ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित 4500 वर्गफीट की बहुमूल्य जमीन आदिवासी समाज को सौंप दी। यह पहल उनके अब तक के समाजहित में किए गए 4 एकड़ से अधिक भूमि दान की स्वर्णिम श्रृंखला की नई कड़ी है, जिसने पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज में गर्व और आभार की लहर पैदा कर दी है।

रायपुर में भूमिपूजन के साथ भूमि हस्तांतरण
विश्व आदिवासी दिवस के विशेष समारोह में रानी साहिबा आकांक्षा देवी सिंह ने आदिवासी समाज के प्रमुखों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर यह जमीन औपचारिक रूप से समाज को सौंपी। यह भूमि रियासत के निवास स्थान के पास स्थित है और इसकी कीमत स्थान व क्षेत्र के लिहाज से अत्यंत बहुमूल्य मानी जाती है।

आदिवासी समाज के संघर्ष को दी श्रद्धांजलि
भूमिपूजन समारोह में रानी साहिबा ने आदिवासी समाज को जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का असली प्रहरी बताते हुए उनके त्याग और संघर्ष को नमन किया। उन्होंने कहा कि समाज का इतिहास बलिदान, परिश्रम और प्रकृति के प्रति निष्ठा का अद्भुत उदाहरण है और इस दान का उद्देश्य केवल विकास नहीं बल्कि पीढ़ियों से जुड़े आत्मीय रिश्तों को और मजबूत करना है।

पीढ़ियों से चला आ रहा अपनत्व का रिश्ता
राजा खड्गराज कुमार सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज और राजपरिवार के बीच भरोसे और सम्मान का रिश्ता पीढ़ियों से बना हुआ है। यह दान उसी परंपरा का हिस्सा है जो समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रियासत के दरवाजे समाज के लिए हमेशा खुले रहेंगे और आगे भी जनहित में योगदान जारी रहेगा।
पहले भी कई बार की है भूमि दान की पहल
राजपरिवार की यह दानशीलता नई नहीं है। पिछले वर्षों में उन्होंने कई स्थानों पर भूमि दान कर समाजहित के कार्यों को प्रोत्साहित किया है—
लोहारा – 1 एकड़ भूमि सामाजिक भवन के लिए (2022)
बोड़ला – 1 एकड़ भूमि सामाजिक भवन के लिए
इंदौरी – 10 डिसमिल भूमि (2018)
बानो – आधा एकड़ भूमि (2023)
समाज में उमड़ा आभार और उत्साह
समारोह में शामिल आदिवासी समाज के प्रमुखों और वरिष्ठ नागरिकों ने राजपरिवार के इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह केवल जमीन का दान नहीं बल्कि समाज के प्रति विश्वास, सम्मान और विकास की मजबूत नींव है।
राजा खड्गराज कुमार सिंह
हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा हमें सौंपी है, उसे आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है। आदिवासी समाज हमारे अपने परिवार की तरह है और यह दान उसी रिश्ते की पहचान है। समाज के विकास और एकजुटता के लिए हमारा सहयोग हमेशा जारी रहेगा।
रानी साहिबा,आकांक्षा सिंह
आदिवासी समाज ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा में जो योगदान दिया है, वह अद्वितीय है। यह भूमि दान केवल एक संपत्ति का हस्तांतरण नहीं बल्कि सदियों से जुड़े विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। हमारी कामना है कि यह भूमि समाज के विकास और नई पीढ़ियों की प्रगति का आधार बने।
