August 11, 2025

क्रीड़ा भारती ने सिग्नल चौक में गाड़ियों में तिरंगा लगाकर दिया देशभक्ति का संदेश

IMG-20250811-WA0032

क्रीड़ा भारती ने सिग्नल चौक में गाड़ियों में तिरंगा लगाकर दिया देशभक्ति का संदेश

कवर्धा खबर योद्धा।।  हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोड़ने एवं उनमें देशभक्ति की भावना के संचार के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती कवर्धा की टीम ने आज सिग्नल चौक में गाड़ियों में तिरंगा लगाया तथा आने जाने वालों के बीच तिरंगा वितरण किया ।

 

आज सुबह ग्यारह बजे के करीब जब क्रीड़ा भारती के सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर चौक में पहुंचे । जैसे ही सदस्यों ने रेड सिग्नल पे रुकी गाड़ियों में तिरंगा लगाना शुरू किया साथ ही वाहन चालकों से आग्रह किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक व्यक्ति,प्रत्येक वाहन ,प्रत्येक घर में हमारे देश के सम्मान का प्रतीक “तिरंगा झंडा” सम्मानपूर्वक लगाने का संकल्प लीजिए तो वाहन चालकों में भी उत्साह आने लगा और स्वयं होकर गाड़ी में तिरंगा लगवाने लगे ,

क्रीड़ा भारती कवर्धा के सदस्यों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “हर घर तिरंगा अभियान” के माध्यम से हम भी हर देशवासी के दिल में राष्ट्र के प्रति गौरव का भाव जगाना चाहते हैं और इसलिए हम भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देने के लिए आज ये कार्यक्रम कर रहे हैं ।

क्रीड़ा भारती कवर्धा द्वारा आज के इस तिरंगा वितरण कार्यक्रम में गिरीश चंद्रवंशी, नितिन रूसिया, निखिल वर्मा,अमित पाण्डे, अमरजीत छाबड़ा, आदित्य श्रीवास्तव, प्रभाकर शुक्ला, जसविंदर बग्गा शामिल हुए ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

&n  

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!