August 11, 2025
IMG-20250809-WA0749

अशोका पब्लिक स्कूल में राखी के धागों से सजा देशप्रेम और भाईचारे का संदेश

 

कवर्धा खबर योद्धा।। रक्षाबंधन के पावन पर्व को अशोका पब्लिक स्कूल, कवर्धा में पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की सबसे विशिष्ट पहल यह रही कि विद्यालय की छात्राओं ने जहां अपने सहपाठी भाइयों को राखी बाँधी, वहीं देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के लिए भी विशेष रूप से राखियाँ तैयार कीं। इन राखियों के साथ भावपूर्ण संदेश भी संलग्न किए गए, जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित 17वीं सीएएफ बटालियन के अधिकारी, जवानों और स्थानीय पुलिस बल को समर्पित किया गया। इस भावुक क्षण ने उपस्थित सभी जनों को देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा के भाव से भर दिया।

 

कार्यक्रम के अंतर्गत ‘राखी एवं थाली सज्जा प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियाँ और सजी हुई थालियाँ उपस्थित अतिथियों और दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और लघु नाटिका के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को रेखांकित किया और भाई-बहन के पवित्र संबंधों को हृदयस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक पवन देवांगन एवं संचालिका श्रीमती सारिका देवांगन ने कहा कि,

“त्योहार भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, और इनका आयोजन विद्यार्थियों के नैतिक एवं सांस्कृतिक विकास में अत्यंत सहायक होता है।”

 

विद्यालय के प्राचार्य

एस.एल. नापित ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा,

“रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का उत्सव नहीं, बल्कि यह सुरक्षा, कर्तव्य और विश्वास का पर्व है। हमारे सैनिक ही हमारे असली रक्षक हैं और उन्हें राखी बाँधना गर्व और सम्मान की बात है।”

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य श्री लोकनाथ देवांगन ने सभी वीर सैनिकों, अभिभावकों एवं अतिथियों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में सेवा, त्याग और समर्पण की भावना विकसित करते हैं और यही भाव उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर करते हैं।

 

पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव, उल्लास और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। यह आयोजन निश्चित रूप से सभी के लिए एक प्रेरणा दायक अनुभव बन गया।

 

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

&n  

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!