प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 8 घायल – 4 की हालत गंभीर

प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 8 घायल – 4 की हालत गंभीर

गरियाबंद जिले के हैं सभी घायल, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

 

कवर्धा खबर योद्धा।। प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर मध्यप्रदेश के सिहोर से लौट रहा एक परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर राजाढार गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार में सवार 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बेसिन, जिला गरियाबंद निवासी एक परिवार के 10 सदस्य प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने सिहोर (मध्यप्रदेश) गए थे। कथा समाप्त होने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी राजाढार गांव के पास तेज रफ्तार के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को बोड़ला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।

 

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!