हरमो कटगो में एक बार फिर मचा बबाल, धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया ठेस

हरमो कटगो में एक बार फिर मचा बबाल, धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया ठेस

हरमो कटगो में शिवलिंग खंडित, गांव में बना आक्रोश, पुलिस बल तैनात

बोड़ला खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के हरमो कटगो गांव में एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गांव के पास स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को जलहरी से उखाड़कर फेंकने की घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। मामले की सूचना मिलते ही प्रदर्शन, नारेबाजी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग के साथ ग्रामीणों ने ग्राम के प्रवेश द्वार पर जमकर विरोध जताया।

शिवलिंग को जलहरी से उखाड़ा, मूर्ति को भी पहुंचाई क्षति

 

ग्रामीणों के अनुसार यह घटना हरमो गांव के पास स्थित सारंगढ़ क्षेत्र की है, जहां मंदिर परिसर में शिवलिंग को जानबूझकर जलहरी से निकाला गया और पास ही फेंका गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंदिर की शिव प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाई गई है। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और मंदिर स्थल पर जाकर नाराजगी जताई।

 

ग्रामीणों की एकजुट मांग, हो कड़ी कार्रवाई

घटना के बाद गांव के मुख्य जगहो में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी शामिल होकर घटना की निंदा की और पीड़ित धार्मिक समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने प्रशासन से इस गंभीर घटना की निष्पक्ष जांच और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 

चार साल पहले भी हुआ था बड़ा धार्मिक विवाद

 

गौरतलब है कि हरमो गांव इससे पहले भी धार्मिक विवाद के कारण चर्चा में आ चुका है। करीब चार साल पहले यहां सतरंगी झंडा विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखा टकराव हुआ था। उस समय कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और गांव में लंबे समय तक धारा 144 लागू रही थी।

 

पुलिस और प्रशासन सक्रिय, गांव में तैनात किया गया बल

 

घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इस संबंध में कवर्धा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और गांव में एहतियातन बल तैनात किया गया है। फिलहाल किसी भी तरह की तनाव की स्थिति नहीं है, लेकिन सावधानी बरती जा रही है।

ग्रामीणों ने जताई गहरी नाराजगी

गांववासियों ने इस घटना को धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए कहा कि यह किसी एक समुदाय को उकसाने की साजिश हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं, और जिस किसी ने यह कृत्य किया है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि दोषियों के खिलाफ प्रशासन कितनी त्वरित और कड़ी कार्रवाई करता है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!