शराब के नशे में विवाद बना मौत का कारण, डंडे से पीट-पीटकर कोटवार की हत्या

 शराब के नशे में विवाद बना मौत का कारण, डंडे से पीट-पीटकर कोटवार की हत्या

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कवर्धा जिले के बोडला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम मांदीभाटा में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां नगर पंचायत बोडला निवासी नरेंद्र मानिकपुरी, जो ग्राम पंचायत भीरा में कोटवार के रूप में पदस्थ थे, उनकी हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, शराब सेवन के दौरान किसी बात को लेकर नरेंद्र मानिकपुरी और दूसरे व्यक्ति के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे व्यक्ति ने नरेंद्र मानिकपुरी पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कोटवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मांदीभाटा निवासी एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच बोडला थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस घटना से इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!