घर में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का हुआ खुलासा

घर में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का हुआ खुलासा

 दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, नगद रकम बरामद

कवर्धा / बोड़ला खबर योद्धा ।।  कबीरधाम जिले के ग्राम बोल्दा कला में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद 13,000 रुपये बरामद किया है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. मुकेश कुमार उर्फ राजा पटेल, पिता आजू पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी भलपहरी, थाना पांडातराई, जिला कबीरधाम

2. मन्नू राम पटेल, पिता तिजराम पटेल, उम्र 34 वर्ष, निवासी भलपहरी, थाना पांडातराई, जिला कबीरधाम

 

बरामदगी

 

 ₹7000 नगद – आरोपी मुकेश कुमार उर्फ राजा पटेल से

₹6000 नगद – आरोपी मन्नू राम पटेल से

 

प्रार्थी हजारी पटेल, निवासी ग्राम बोल्दा कला, थाना बोड़ला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07.06.2025 को सुबह 8:30 बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ खेत पर धान का रोपा लगाने गया था। शाम करीब 6:00 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर से लगभग ₹2,30,000 नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल ₹3,27,000 कीमती सामग्री चोरी हो गई थी।

 

मामले में थाना बोड़ला द्वारा अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 331(3), 305(क) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

 

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में, संदेही मुकेश कुमार उर्फ राजा पटेल और मन्नू राम पटेल को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को गोपाल यादव के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि चोरी की कुल रकम में से गोपाल यादव ने उन्हें ₹15,000-₹15,000 दिये, शेष रकम व जेवरात अपने पास रख लिया। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के पास से क्रमशः ₹7000 एवं ₹6000 की बरामदगी की गई है। दोनों को दिनांक 26.07.2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

फरार आरोपी गोपाल यादव की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

इस सफलता में इनकी रही अहम भूमिका:

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चण्ड, उपनिरीक्षक गोविंद चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग (क्रमांक 453), प्र. आर. नन्हे नेताम (क्रमांक 422), प्र. आर. मनोज महोबिया (क्रमांक 368), आरक्षक पूरन डाहिरे, अमर पटेल एवं सायबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!