मुंबई मे चातुर्मास्य गोप्रतिष्ठा यज्ञ व्रत मे शामिल होने जा रहे कवर्धा से सैकड़ो श्रद्धालुगण

मुंबई मे चातुर्मास्य गोप्रतिष्ठा यज्ञ व्रत मे शामिल होने जा रहे कवर्धा से सैकड़ो श्रद्धालुगण
कवर्धा खबर योद्धा ।। ज्योतिर्मठ शंकराचार्य महराज के सीइओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया की यह आयोजन भव्य धार्मिक और विशाल स्तर मे आयोजित किया जा रहा है,उन्होंने आगे बताया की ।
महाराष्ट्र के मुम्बई महानगर में अपना चातुर्मास्य व्रत सम्पन्न कर रहे हैं ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जिस कार्यक्रम मे कवर्धा से श्री पुर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी और उमंग पाण्डेय के साथ लगभग 400 भक्तगण जा रहे है,चतुर्मास्य स्थल-(कोरा केंद्र ( मैदान 2,3) आर एम भट्टर रोड, आदित्य कॉलेज के सामने, प्लस डायगोनेस्टिक सेंटर के बाजु मे बोरीवली पश्चिमी महाराष्ट्र मे आयोजित हो रहा है, जहा
यात्रा मे डॉ पवन कुमार मिश्रा अतुल देशलहरा डॉक्टर गोराज सिंह बँटी तिवारी निलू चंद्रवंशी सोनू उपाध्याय, सनत साहू, देवा चौबे, अभिषेक पांडेय दिनेश चंद्रवंशी, हरेंद्र राजपूत, शिव ठाकुर, रामरूप साहू अशोक साहू जनक साहू, विकास कुर्रे,खिलेश बंजारे, गजेंद्र कौशिक, महेन्द्र साहू, नरेश गुप्ता,किशन जायसवाल, रामकुमार ध्रुव, आनंद चंद्रवंशी,, शेखर राजपूत, भागवत साहू, मोहन साहू, रोहित साहू, भुनेश्वर चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, रामु निषाद, कृष्णकुमार पाली, संजय चंद्रवंशी, चंदू यादव, लोरीक यादव,
अन्य सैकड़ो लोग क़वर्धा से शामिल हो ने जा रहे है