July 21, 2025
IMG_20250712_204642

बजाग-पंडरिया मार्ग में सड़क हादसा, फिर गई एक और जान
मोटरसायकल से अपने गांव गोपालभवना लौट रहा था युवक

कवर्धा खबर योद्धा ।। पंडरिया-बजाग मार्ग में शनिवार को एक और सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक मोटरसायकल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मर्ग कायम किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोपालभवना निवासी विकास चंद्रवंशी शनिवार की शाम लगभग 4 बजे मोटरसायकल क्रमांक CG 09 JT 5380 से बजाग-पंडरिया मार्ग होते हुए अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान ग्राम भाजीडोंगरी के पास उसकी मोटरसायकल तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना राहगीरों द्वारा दिए जाने के बाद कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पश्चात मर्ग कायम किया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!