स्कूल का किया आकस्मिक अवलोकन व निरिक्षण
।। कवर्धा खबर योद्धा।। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरीय स्कूल रेंगाखार कला के तीन तीन व्यख्याता एक साथ सिवनी खुर्द संकुल क्षेत्र अंतर्गत अपने पोषक शाला लावा का आकस्मिक अवलोकन व निरिक्षण किया गया हैं। सबसे पहले छात्रों से भोजन व्यवस्था और साफ सफाई के बारे मे जानकारी लिया गया फिर एक एक कर बच्चों से पढ़ाई करा कर अध्यापन व्यवस्था का जयजा लिया गया। और अपने तरफ से कुछ टिप्स भी दिए।
शाला का दर्ज संख्या बालक 08+ बालिका 10= योग 18 और आज की उपस्तिथि बालक 07+ बालिका 09 = योग 16 मिले। शाला के प्रधान पाठक कमल दास मुरचले सहायक शिक्षक घनश्याम पोरते दोनों शाला मे कार्य करते उपस्थित मिले जिससे अधिकारी गण संतुष्ट हुए।