कलेक्टर ने कान पकड़वाने के मामले में जताया खेद , थमा आंदोलन

कलेक्टर ने कान पकड़वाने के मामले में जताया खेद , थमा आंदोलन
कलेक्टर के अनुरोध से टीचर्स एसोसिएशन ने मामले को कर दिया समाप्त
टीचर्स एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
कवर्धा खबर योद्धा ।। जिला पंचायत, स्कूल , और जिला अस्पताल में कलेक्टर ने दबिश दी थी इसके साथ ही देर से आने वाले कर्मचारियों को कान भी पकड़वाया था । अब यह मामला संघ के संज्ञान में आ गया था और आंदोलन की भी तैयारी की जा रही थी , लेकिन समय के रहते इस मामले पर कबीरधाम कलेक्टर ने खेद प्रकट किया जिसके बाद से अब यह मामला शांत हो चुका है । इसके साथ ही टीचर्स एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार भी जताया है ।
ज्ञात हो कि
जिले में जिला पंचायत व समग्र शिक्षा कार्यालय के कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा कान पकड़वाने की घटना को लेकर चल रहे विवाद अब समाप्त हो गया है। विगत तीन जुलाई को घटित कान पकड़वाने की घटना को जिले के एक मात्र संगठन छ्ग टीचर्स एसोसिएशन ने अनुचित व सिविल सेवा आचरण संहिता के विरुद्ध बताया था। इसके बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में जिले के दस हजार कर्मचारियों-अधिकारियों सहित प्रदेशभर के पांच लाख कर्मचारियों-अधिकारियों के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए स्थानीय विधायक व छ्ग शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग किया था।
इस मामले की समाप्ति तब हुआ जब एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रवंशी को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने रविवार को सायं स्वयं फोन कर चर्चा के लिए कलेक्टर बंगला बुलाया, जिसके बाद एसोसिएशन की जिला टीम के साथ कलेक्टर ने रात्रि 7:30 बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक विस्तार से चर्चा कर कान पकड़वाने की घटना के लिए खेद जताया। टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले के बेलगाम अधिकारियों पर कर्मचारी हित में उचित वक्त पर लगाम लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। चर्चा के दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, उग्रसेन चन्द्रवंशी, केशलाल साहू, गोकुल जायसवाल, देवानंद चन्द्रवंशी, कैलाश शर्मा, राजकिरण चन्द्रवंशी, नरेंद्र चंद्रोल, राजू चन्द्रवंशी आदि उपस्थित रहे।
42 कर्मचारियों पर नहीं होगा कार्यवाही
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि जिला पंचायत व समग्र शिक्षा कार्यालय के 42 कर्मचारियों-अधिकारियों के विरुद्ध समय पर उपस्थित नहीं होने को लेकर विगत तीन जुलाई को नोटिस जारी किया गया था, जिसे लेकर कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इन सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होगा।