हर्षोल्लास वातावरण में डॉ शर्मा ने आक्सीजन जोन का किया शुभारंभ

हर्षोल्लास वातावरण में डॉ शर्मा ने आक्सीजन जोन का किया शुभारंभ
बेमेतरा खबर योद्धा।। ग्राम पंचायत कठिया राका हाई स्कूल में ऑक्सीजन जोन में पौधारोपण का शुभारंभ डॉ वर्णिका शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग छग शासन के द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया गया। इस अवसर उनके साथ प्रकृति की ओर सोसायटी के संस्थापक मोहन वल्यानी, पर्यावरण प्रेमी संगठन के संस्थापक आर डी दाहिया, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, सचिव गणेश साहू, गणेश सेठ , भाजपा के जिलाध्यक्ष भरत साहू , प्रदेश के प्रसिद्ध मंच संचालक व सलाहकार विद्याभूषण दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा 5000 पौधे लगाकर प्रदेश का पहला ऑक्सीजन जोन बनाया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि पहले चरण में डॉ शर्मा के साथ लगभग 1000 लोगों के द्वारा 500 पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि सभी पौधों को जानवरों से बचाने के बाररबेट वायर की जाली से घेरा बनाकर सुरक्षित रखा गया है।
बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ शर्मा ने हाई स्कूली छात्राओं और शिक्षिकाओं से सीधे संवाद भी किया। उनके द्वारा चिड़िया के उड़ने, पौधों के लहराने और संकट के समय हुंकार भरने की रोचक जानकारी दी गई ।उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। प्रकृति की ओर सोसायटी के चेयरमैन मोहन वल्यानी के द्वारा बेमेतरा पर्यावरण टीम को 1000 आम की गुठली दी गई।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वर्णिका शर्मा ने स्कूल स्टाफ से परिचय प्राप्त किया साथ ही क्लासरूम में बैठे विद्यार्थियों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए इस पर चर्चा की ।
इसके पूर्व तमाम अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्याभूषण दुबे ने और आभार प्रकट प्राचार्य टंडन ने किया।
पर्यावरण प्रेमी संगठन के आयोजन को सफल बनाने के लिए हाई स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण, स्काउट गाइड के कैडेट, ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों ने बढ़कर हिस्सा लिया। पूरा स्कूल हर्षोल्लास के वातावरण में डूबा हुआ था।