खाद, बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार चारभाठा सोसायटि में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

खाद, बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार चारभाठा सोसायटि में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कवर्धा खबर योद्धा ।। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार व कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू के निर्देशानुसार तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ठाठापुर अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार के नेतृत्व में पूर्व विधायक की उपस्थिति में ठाठापुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी सोसायटी रणवीरपुर एवं बाजार चारभाठा में आज धरना प्रदर्शन एवं विरोध प्रदर्शन कर दोनों सोसायटी में अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया कबीरधाम जिला में इन दिनों अन्नदाता किसान खाद, बीज की किल्लत को लेकर लगातार सोसायटियों के गोल गोल चक्कर लगा रहे हैं,और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानो को राहत देने के बजाय अपनी आँखें, कान बंद कर के बैठी हुई है, वैसे भी इंद्रदेव की नाराजगी के चलते जिले में मानसून का कही अता पता नहीं है ।
जिस कारण से किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है ऊपर से जनताओं ने जिस उम्मीद और विश्वास से प्रदेश में भाजपा की सरकार को बिठाई है वो भी किसानों को समय पर सोसायटियों में डीएपी खाद एवं अन्य खाद, बीज नहीं दिला पा रही है जिस वजह से खेती, किसानी पर दोहरी मार से प्रदेश के किसान की हालत पस्त त्रस्त हो गया है,, ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार ने कहा कि छ. ग. के किसानों की दशा पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार से बेहतर कोई नहीं कर सकता 2018 विधानसभा चुनाव में किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषणापत्र में किए वादे को पूरा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से किसानों का कर्ज माफ, 2500 रु. प्रति क्वि. धान की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला जाता था जिससे प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने का अवसर मिला।
किन्तु 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद किसानों की स्थिति फिर से बिगड़ने लगी है आज जिले के अंदर सोसायटियों में खाद,बीज की कमी के चलते किसान भाई परेशान है, मजबूरी में निजी दुकानों से ऊंची कीमत चुकाकर खाद बीज खरीदकर खेतों में डाल रहे हैं, जिससे कृषि की लागत बढ़ रही है। देखने से ऐसे लगता है जैसे किसानों की परेशानी से सरकार को कोई लेना देना ही नही है।
प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन त्योहार मनाने में मस्त हैं साथ ही स्कूलों को बंद कर नए नए शराब भट्टी खोल रही है जिससे युवा पीढ़ी बरबाद होकर नशे की आगोश में समा रहे है लगता है डबल इंजन की सरकार की दोनों इंजन एकसाथ फेल हो गई है जिसके कारण लोगों को हर क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो बेहद ही चिंतनीय है समिति प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार को शीघ्र ही व्यवस्था सुधार कर किसानों को खाद , बीज समय में ही उपलब्ध कराए जाने को कहा गया,और यदि व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने के लिए कांग्रेस पार्टी बाध्य होगी।इस बात की चेतावनी भी दिया गया ।
धरना प्रदर्शन में जितेन्द्र सिंह , विनय वैष्णव, दिलीप साहू, बल्लभ सिंह बैंस, रूपेंद्र वर्मा, कुमार वर्मा, भगत वर्मा, ऋषि परमार, अमजद खान, सिरताज खान, हिमलेश निर्मलकर , सुखनंदन साहू,बालकृष्ण कौशिक, हेमराज कौशिक,ओम कौशिक,महेश वैष्णव, रामावतार सेन, भरत चंद्राकर, गौकरण कौशिक, बृजेश कौशिक, गुणीराम राजपूत पूर्णेश साहू, हेमंत सेन, सुरेश कौशिक दुर्गेश कुंभकार जोहान खांडे, मुकेश पटेल, कामत कौशल,रामजी, कौशल,प्रकाश खरे, राम्हू कौशिक, टीलेश मार्कण्डेय, अर्जुन मरकाम, घासी रात्रे, सेकलाल ध्रुव, सबित पटेल ठाकुर राम वर्मा एवं ब्लॉक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।