बिना हेलमेट एवं तीन सवारी मोटर साइकिल चलाने वाले पर की गई चालानी कार्रवाई

 बिना हेलमेट एवं तीन सवारी मोटर साइकिल चलाने वाले पर की गई चालानी कार्रवाई

78 मोटरसाइकिल पर चालानी कार्रवाई 

           

खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।।  पिछले एक माह से जन जागरूकता लगाकर चौक चौराहो में मोटरसाइकिल चालकों को समझाइश दिया गया था एवं पूर्व से ही 1 जुलाई से यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले के ऊपर चालानी कार्रवाई की समझाइए दी गई थी ।

 

जन जागरूकता के बाद आज 1 जुलाई को मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट चलने वाले एवं तीन सवारी चालकों के ऊपर यातायात पुलिस केसीजी के द्वारा कुल 78 मोटर सायकल चालको पर समन शुल्क 33200/- रुपया काटा गया जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा128(A)/177 तीन सवारी पर कुल 29 प्रकरण सामन शुल्क 8700 रुपया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा194(घ) बिना हेलमेट में कुल 49 प्रकरण संबंध शुल्क 24500 रुपया कल प्रकरण 78 समन शुल्क 33200 रुपया यातायात नियम नहीं पालन करने वालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई ।

उपरोक्त चालानी कार्रवाई मे यातायात प्रभारी निरी. शक्ति सिंह सहित अधीनस्थ स्टॉफ की उपस्थिति रहे। कार्यवाही दौरान जिला पुलिस के, सी ,जी आमजनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने अवम् यातायात नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील भी करती रही ,जो की लगातार जारी रखा जाएगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!