ब्राह्मण समाज कवर्धा ने सुरेंद्र दुबे को अर्पित की श्रंद्धांजलि
कवर्धा खबर योद्धा ।। डॉ. सुरेंद्र दूबे के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें ब्राह्मण समाज कवर्धा द्वारा श्रंद्धांजलि दिया गया । स्व डॉ. सुरेन्द्र दूबे जन्म 08जनवरी 1953 बेमेतरा में हूआ था । छत्तीसगढ के महान साहित्यकार कवि हम सबके प्यारे ,दुलारे ,लाडले,देश -विदेश में छत्तीसगढ व छत्तिगढ़िया को साहित्य जगत में अमित पहचान दिलाने वाले,भारतीय नागरिक पुरुस्कार सन 2010 “पद्मश्री “एवं सन 2008 काका हाथरसी रत्न से सम्मानित साहित्यकार हंसी ठिठोली के साथ सबके दिलों को गुदगुदाने वाले डां सुरेन्द्र दूबे का आकस्मिक निधन सुनकर हम सब स्तब्ध रह गए,वे उत्कृष्ट लेखन,देश विदेशो के अनेक मंचो व टेलीविजन पर ठहाके परोसने वाले बेताज बादशाह थे ,वे अपने तीखे व्यंग्य के माध्यम से समाज की गहराई तक चोट किये।उन्होनें कई चर्चित पुस्तके भी लिखें ।उनका निधन बड़ी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षति है ।
उनकी अनेक रचनाये यू-टयूब पर उपलब्ध है जिसे आसानी से देखा सुना जा सकता है ।
उक्त अवसर पर विप्रसमाज के अध्यक्ष बंटी मनीष तिवारी,उपाध्यक्ष वेद नारायण तिवारी,सचिव- सुरेश शर्मा, अश्वनी पांडेय, प्रभाकर शुक्ला,हरिप्रसाद शुक्ला के साथ -साथ बड़ी संख्या में विप्रसमाज के लोगों द्वारा श्रंद्धांजलि ज्ञापित किये ।