अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
12 किलो मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 2,60,000/का मशरूका जप्त

खैरागढ़ खबर योद्धा।। ग्राम धनेली नाला के आगे खैरगढ़ दुर्ग रोड में रेड कार्यवाही कर आरोपीयो तारण साहू पिता अर्जुन साहू उम्र साल निवासी मदरकुही, एवं कबीर बंजारे पिता कमलेश बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम रेंगाककठेरा थाना खैरागढ़ को गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते 11किलो 996 ग्राम गांजा कीमती 60000/ रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोoसाo यामाहा R -15 CG 07 CV 3327 के साथ पकड़ा गया आरोपियो के खिलाफ थाना खैरागढ़ में धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपिगण तारण साहू पिता अर्जुन साहू उम्र साल निवासी मदरकुही, थाना खैरागढ़ जिला केसीजी एवं कबीर बंजारे पिता कमलेश बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम रेंगाककठेरा ओपी जालबांधा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को आज दिनांक 22/06/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।
