August 2, 2025
Screenshot_20250604_200300

बुजुर्ग को जलाया जिंदा, हत्यारे की तलाश जारी

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। जिले के सिंघनपुरी गांव के बामी मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार झड़ी साहू उम्र 70 वर्ष रोज की तरह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौके से जले हुए कपड़े, प्लास्टिक की बोतल व अन्य सुराग एकत्र किए गए हैं। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका को लेकर पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, गांव और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पारिवारिक, व्यक्तिगत या अन्य किसी पुरानी रंजिश को भी ध्यान में रखा जा रहा है। जांच अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर लगातार पड़ताल कर रहे हैं।

 

पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा। गांव में घटना के बाद से शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग की शांत और सरल प्रवृत्ति की चर्चा करते हुए इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया। प्रशासन की ओर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग की अपील की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!