बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान, माह के प्रत्येक पूर्णिमा पर होता है दीपदान

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान,

माह के प्रत्येक पूर्णिमा पर होता है दीपदान

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी के अमलीडीह तालाब और गार्डन के समीप स्थित शनि मंदिर, शंकर मंदिर, हनुमान मंदिर सहित पीपल व बड़ के पेड़ दीपों की रौशनी से जगमगा रहे थे। अमलीडीह तालाब में प्रत्येक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा यहां दीपदान का आयोजन किया जाता है।

 

   बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा बड़ी संख्या में दीपदान किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु अपने और परिजनों के लिए मंगल कामना कर रहे थे। पानी पर दीप की पड़ने वाली प्रतिबिंब आकर्षक दिखाई दे रही थी। कई लोग गार्डन में घूमने पहुंचे थे उन लोगों ने भी दीपदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

 विगत 8 महीने पूर्व अक्टूबर महीने में प्रारंभ दीपदान विद्याभूषण दुबे, उदयपाल सिंह जादौन और आर एन नायडू के मार्गदर्शन में आज पर्यन्त जारी है। दीपदान के पश्चात गार्डन में उपस्थित बच्चों को चॉकलेट बिस्किट का वितरण किया गया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!