महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किए नए पदस्थापना आदेश, 12 परियोजना अधिकारी नियुक्त

|| रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे || महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा शुक्रवार को परियोजना अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग ने दो अलग-अलग आदेशों के माध्यम से कुल 12 अधिकारियों की नियुक्ति की पुष्टि की है। सभी नव नियुक्त अधिकारी आगामी तीन वर्षों तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे।

नई पदस्थापनाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में की गई हैं, जिनमें बालोद, बिलासपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कदम राज्य में महिला और बाल कल्याण योजनाओं के प्रभावी संचालन तथा प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग समय-समय पर अपने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए परियोजना अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण करता रहा है, जिससे कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंच सके।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!