July 20, 2025

वेलिना कुर्रे और अमिता हालदार ने शाला को किया गौरवान्वित PPS ने किया मिष्टान्न वितरण

IMG-20250430-WA0067

वेलिना कुर्रे और अमिता हालदार ने शाला को किया गौरवान्वित

PPS ने किया मिष्टान्न वितरण

 

रायपुर खबर योद्धा।। पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय देवपुरी रायपुर में आज हर्ष का वातावरण था। पांचवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपलक्ष में विद्यार्थियों पालकगण और शिक्षकों के लिए पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी । सर्वप्रथम संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री आर आर वैष्णव के द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर किया गया।

    इसके बाद संगठन के सदस्य  वैष्णव,  वेदव्यास मिश्रा, विद्याभूषण दुबे और विजय शैवालकरआदि के द्वारा 95 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होकर अपने शाला का नाम गौरवान्वित करने वाली वेलिना कुर्रे और अमिता हालदार सहित अन्य विद्यार्थियों को उपस्थित नागरिकों को और स्कूल स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया गया ।

अंत में स्कूल स्टाफ के द्वारा पर्यावरण प्रेमी संगठन के उपस्थित सदस्यों का मुंह मीठा कराकर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। रेखा डहरिया, सविता शिन्दे,जीवनलता टोप्पो,मधु साहू,ऋचा देवांगन, नम्रता कौशल, अनिता तिवारी, ममता देवांगन, मंजू दुबे, आदि उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!