भारतीय वन सेवा के 35 अधिकारी इधर से उधर

भारतीय वन सेवा के 35 अधिकारी इधर से उधर
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। जैसा कि पूर्व में ही खबर योद्धा के द्वारा आशंका जाहिर की गई थी कि आज वन विभाग के अधिकारियों का स्थानांनता आदेश जारी किया जा सकता है । वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय के द्वारा आज भारतीय वन सेवा के 35 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। आदेश में कवर्धा सहित खैरागढ़ रायगढ़ जांजगीर, महासमुंद बाय कुंठपुर कोरबा, जगदलपुर बलोदा बाजार बिलासपुर, जशपुर अंबिकापुर सहित अन्य जिले के अधिकारियों के नाम स्थानांतरण सूची में है।