July 20, 2025

उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क अधिक लेने की शिकायत, हुई कार्यवाही 

IMG-20250424-WA0017

उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क अधिक लेने की शिकायत, हुई कार्यवाही 

रायपुर/बिलासपुर खबर योद्धा ।। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क को लेकर लगातार मिल रही अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने पार्किंग ठेकेदार को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ तीन महीने के भीतर ही ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

      इसके पहले सितंबर 2022 में उसलापुर स्टेशन के स्टैंड का ठेका निरस्त किया गया था। लाइसेंस फीस नहीं जमा करने पर स्टैंड संचालक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।इसके बाद नवंबर 2022 में ही उसलापुर रेलवे स्टेशन पार्किंग के लिए तीन महीने का अस्थाई टेंडर करने का निर्णय लिया था।

 

      यात्रियों का कहना था कि उनसे निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की जा रही थी और ठेकेदार नियमों का उल्लंघन कर रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले भी, 1 दिसंबर 2024 को उसलापुर स्टेशन के तत्कालीन पार्किंग ठेकेदार पर इसी प्रकार की ओवरचार्जिंग की शिकायतों के चलते कार्रवाई कर निलंबित किया गया था। रेल प्रशासन ने कहा है कि पार्किंग व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग या अनियमितता का सामना करें, तो तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!