April 19, 2025

शांतिवार्ता के पत्र के बीच मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में मिला माओवादियों का बंकर

IMG-20250419-WA0060

शांतिवार्ता के पत्र के बीच मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में मिला माओवादियों का बंकर

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। धीरे धीरे हासिये पर जा रहे नक्सलियों ने एक और पत्र जारी किया है जिसमें एक महीने के लिए युद्धविराम की मांग की गई है। इस पत्र को उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी नक्सली नेता रुपेश ने लिखा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा को संबोधित पत्र में वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की है। 

   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक पत्र आया था, उसमें कई बातें लिखी थीं,

जिसके संबंध में हमने बैठकर चर्चा की थी। अब एक और पत्र आया है, जिसके बारे में मैं जानकारी ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ पहले पत्र की पुष्टि कर पाया हूं और जो नया पत्र सामने आया है, उस पर जांच की जा रही है।

नक्सली नेता रुपेश द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, “मेरे पहले बयान पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद। मेरी सुरक्षा की गारंटी देते हुए मेरी कोशिश को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद। वार्ता के लिए हमारी ओर से नेतृत्वकारी कामरेडों से मिलना जरूरी है, इसलिए मैं अपील करता हूं कि एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन रोके जाएं।

पत्र में आगे कहा गया है कि इस प्रयास के पीछे कोई रणनीति नहीं है, बल्कि मकसद सिर्फ हिंसा को रोकना और समाधान की दिशा में बढ़ना है। रुपेश ने साफ किया कि यह कोई शर्त नहीं है, बल्कि वार्ता के लिए माहौल बनाने की एक जरूरी पहल है।

       उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो भी हुआ है, उसकी हम पुष्टि करवाएंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। बहरहाल इस पत्र के सामने आने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। जहां भाजपा और कांग्रेस की ओर से नक्सलियों के बयानों को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वहीं सरकार की ओर से वार्ता के प्रस्ताव को लेकर सतर्कता के साथ आगे बढ़ने का संकेत मिल रहा है।

     इस बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक बंकर का पता लगाया है, जिसमें हथियार बनाने का सामान और विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी। कोबरा 208 की टीम ने मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में माओवादियों के बंकर को खोजकर नष्ट किया। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग की कार्रवाही की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!